छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पर साधा निशाना आधे कार्यकाल के बाद भी जनता से किया वादा नहीं हुआ पूरा,पूर्व कृषि मंत्री और विधायक ने की प्रेसवार्ता

रविन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट

बिलासपुर-प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आधे कार्यकाल के बाद अब भाजपा ने प्रदेश भर में घेरने के लिए जुट गई है।बिलासपुर के निजी होटल में प्रेसवार्ता कर पूर्व मंत्री और रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आधे कार्यकाल में ही भूपेश सरकार ने अपनी लोकप्रियता खो दी है।

प्रदेश सरकार अब सिर्फ माफिया की सरकार बनकर रह गई है। रेत जमीन कोयला से लेकर सरकार जंगल माफिया तक कि सरकार हो गयी है।इस सरकार ने किसी भी वर्ग को खुश नहीं कर पाई है।भूपेश बघेल की सरकार ने सिर्फ ढाई साल में 40 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया है।जबकि भाजपा ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ 30 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।कोरोना काल के दौरान जब सरकार को दवाई की होम डिलेवरी करनी थी तब उनके द्वारा शराब की होम डिलेवरी की जा रही है.. भूपेश सरकार का नारा ही बन गया है।घर घर शराब हर घर शराब प्रदेश में राजस्व का एकमात्र साधन शराब बिक्री रह गया है.. इसमे भी 25 प्रतिशत नम्बर 1 की शराब और 75 प्रतिशत नम्बर 2 की शराब बिक रही है। प्रदेश में सरकारी खजाने में राजस्व कम जा रहा है.. और माफिया के जेब मे ज्यादा छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की जिले में जाने के लिए बोली लगाई जाती है.. छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने प्रदेश को अपराधगढ़ बना दिया है। बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि.. इस सरकार में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति जनजाति के लोग परेशान हुए है.. कांग्रेस गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि.. किसानों का ऋण माफ होगा।लेकिन सिर्फ शॉर्ट टर्म के ऋण को माफ किया है।लांग टर्म के ऋण के किसानों को किसी भी प्रकार से लाभ नहीं मिला है।390 रुपये केंद्र सरकार ने किसानों के सपोर्ट रेत बढ़ाया है।राज्य सरकार किसानों को सिर्फ गुमराह करने का काम किया है.. किसानों का 10 हजार रुपये इस वर्ष के पैसे में राज्य सरकार ने डाका डाला है।केंद्र सरकार ने राज्य में 6.50 लाख घरो के लिए पैसा भेजा लेकिन राज्य सरकार ने 4 लाख 80 हजार घरो का पैसा वापस कर दिया। प्रदेश में 4.50 लाख परिवारों के पक्के मकान से वंचित करने का काम भूपेश बघेल सरकार ने किया है। प्रदेश में बढ़े पैमाने पर राशन घोटाला किया गया है। लोक सेवा आयोग नवजवानों की भर्ती के लिए बनाया गया है.. लेकिन राज्य सरकार ने लोक सेवा आयोग को अराजकता और भ्र्ष्टाचार का अड्डा बना दिया है। टीकाकरण के काम मे भी राज्य सरकार ने घोर लापरवाही बरती राज्य सरकार की असफलता के बाद भला हो प्रधानमंत्री का जिन्होंने 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगो के टिकेकरण की जिम्मेदारी ली बिलासपुर नगर निगम में 17 गांवो को जोड़ा गया है। जिसमे 1 नगर पालिका और 2 नगर पंचायत भी शामिल है लेकिन आज तक विकास कार्यों की एक ईंट भी नहीं रखी गयी.. इतना ही नहीं कांग्रेस के दो गुटों में कब्जे को लेकर आपसी सिरफुटव्वल कर रहे है।बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि आगामी 15, 16, 17 जून को हर मंडल द्वारा हर 5 गांवों में जाकर सरकार की असफलता को बताई जाएगी।

Related Articles

Back to top button