एक पेड़ मां के नाम पर जोन चार में हुआ वृक्षारोपण…
बिलासपुर–नगर निगम द्वारा एक पेङ माॅ के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिसमे जोन क्रमांक 4 ब्यपार बिहार जोन के अन्तर्गत प्रियदर्शनीय नगर गार्डन के साथ ही साथ सभी वार्डो मे फलदार पौधे लगाये गये। इस अवसर पर नगर निगम के सभापति शेख नजरुद्दीन छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह एम आई सी मेम्बर सीताराम जायसवाल जोन कमिश्नर दिपिका भगत इंजिनियर राघवेन्द्र सिंह सहित नगर व वार्ड के सम्मानित नागरिकगण उपस्थित थे। अतिथीयो ने प्रकृति प्रेमीयो को संदेश देते हुए कहा की जल जंगल जमीन को सहेज कर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। करोना काल मे हम सभी ने आक्सीजन के महत्व को समझा है। इस लिए आने वाली पीढी के लिए हम सभी को पेङ लगा कर सहेजने जैसे पुनित कार्य मे हम सभी को सहभागी होना चाहिए।