
स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल से रैली निकालकर आयुष्मान पखवाड़ा मनाया,प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी शामिल
अंबिकापुर–जिले के स्वास्थ्य विभाग ने आज शुक्रवार को शहर के मणिपुर स्कूल से रैली निकालकर आयुष्मान पखवाड़ा मनाया।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव भी सामिल हुए।
दरअसल डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत बीपीएल परिवार के लोगों को 5 लाख रुपये का इलाज तो वही एपीएल कार्ड धारकों का 50 हजार तक का इलाज व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत चिन्हांकित बीमारियों के लिए 20 लाख तक के इलाज मुफ्त में किए जाते हैं।
जिसकी जानकारी कई लोगों को नहीं है।लोगों तक इस योजना की सही जानकारी पहुंच सके इसको लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ स्कूली बच्चे ने शहर के मणिपुर स्कूल से जागरूकता रैली निकालकर विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए मल्टीपरपज हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंच रैली का समापन किया।
जहां स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि यह एक सांस्कृतिक आयोजन था, जिसमें यह संदेश देना था कि जो लोगों ने आधार कार्ड नहीं बनवाया है वह जितनी जल्दी आधार कार्ड बनवा लें।
उन्हें उतनी ही जल्दी सरकारी योजना का फायदा मिलेगा।शासन की तरफ से 58 लाख परिवारों को एक रुपए किलो में राशन दिया जाता हैं,, उनके लिए कार्ड उपलब्ध हो जाएगा।5 लाख तक का परिवार के सदस्यों का मुफ्त में इलाज होगा वहीं एपीएल परिवारों के लिए 50 हजार सालाना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से, सभी लोगों का चिन्हाकित बीमारियों के लिए 20 लाख रुपए तक इलाज निशुल्क सरकार की तरफ से होता है।