अवैध शराब के खिलाफ कोतवाली पुलिस की कार्रवाई.. 70 पाव अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार..
छत्तीसगढ़ सरकार सत्ता में आने से पहले शराबबंदी को लेकर किया गया वादा अब तक भले ही पूरा न हुआ हो.. लेकिन सरकार द्वारा बेची जा रही शराब के वजह से राजस्व में जरूर इजाफा हुआ है वहीं अवैध शराब बिक्री को लेकर भी शहर में कोचीओ की संख्या में निरंतर बढ़ावा देखने को मिला है छत्तीसगढ़ के न्यायालय बिलासपुर में ऐसा कोई इलाका ना हो जहां पर ओशो का वर्चस्व ना हो दिन रात अवैध शराब की बिक्री को लेकर शिकायतों का लंबा दौर भी चलता रहा पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर पुलिस ने कई मामलों में अवैध शराब के साथ पहुंचे हो को पकड़ा भी है बावजूद इसके शहर के अनेक स्थानों पर अवैध शराब अभी भी खुलेआम बेची जा रही है बहराल कोतवाली पुलिस ने आज टिकरापारा इलाके से राजेश पासी के घर पर छुपा कर रखे 70 पाव अवैध गोवा शराब समेत राजेश पासी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.. पकड़े गए युवक के पास से गोवा विदेशी शराब के 70 बोतल बरामद की गई है..