एसीसी सीमेंट प्लांट का विरोध.. जन सुनवाई के दौरान बवाल, तोड़ी गई कुर्सियां,हंगामे की वजह से एसीसी सीमेंट की जनसुनवाई बीच में ही स्थगित
बिलासपुर–बिलासपुर क्षेत्र के मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोहारसी में एसीसी प्लांट को लेकर आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते जनसुनवाई को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
जन सुनवाई के दौरान एसीसी सीमेंट के लोग भी मौके पर मौजूद रहे.. सुनवाई के दौरान लोगों का भीड़ इतना उग्र हो गया कि वहां पर मौजूद लोगों ने व्यवस्थाओं के लिए लगाई गई कुर्सियों को भी चकनाचूर कर दिया इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रही जो व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जद्दोजहद करती रही।
एसीसी सीमेंट को लेकर होने वाली जनसुनवाई के लिए विरोधियों ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी इसके लिए बड़ी संख्या में बिलासपुर से लोगों का हुजूम लोहारसी पहुंचा हुआ था इतना ही नहीं कुछ नेता और उनके साथ कुछ छुटभैये युवा नेता भी अपने दल बल के साथ लोहारसी पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने जनसुनवाई होते ही जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया कुछ नेता तो सुरक्षा के लिए बने बेरिकेट पर भी चढ़ गए और अपने साथियों को विरोध के लिए उत्साहित करते नजर आए।
मस्तूरी और लोहारसी के नेताओं से ज्यादा बिलासपुर से पहुंचे हुए नेता एक्शन में नजर आ रहे थे मौके पर स्थानीय विधायक भी नदारद रहे जनसुनवाई के शुरू होते ही कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया इस दौरान पुलिस ने उन्हें शांत करने की भरपूर कोशिश की लेकिन भीड़ ने कुर्सियां तोड़ने चालू कर दी.. माहौल बिगड़ता देख एसएससी के पदाधिकारी मौके से निकल गए इसके बाद एडीएम भी आगामी जनसुनवाई तक स्थगन का ऐलान कर मौके से निकल गए।
सुरक्षा में तैनात जवानों ने बढ़ते हंगामे के बीच अधिकारियों और एसीसी सीमेंट के पदाधिकारियों को किसी तरह जनसुनवाई से बाहर निकाला और भीड़ को शांत कराया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि.. हंगामा करने वाले और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।