अवैध रेत परिवहन के मामले में खनिज विभाग ने की कार्रवाई,ग्यारह प्रकरण हुए दर्ज
बिलासपुर –अवैध रेत उत्तखनन और उसके परिवहन पर पूरी तरह लगाम लगाने में जुट हुआ है।और बिलासपुर खनिज विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रोज इन पर नकेल कस रहा है।
इसी कड़ी में खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन करने वाले पर अपनी कार्रवाई का डंडा चलाते हुए इनके खिलाफ प्रकरण बनाए है।
बिलासपुर खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग बिलासपुर द्वारा पिछले दो दिवस में अवैध रेत परिवहन के कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गये। इनमें से सभी अवैध परिवहनकर्ताओं पर खनिज नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।जिसमे खनिज विभाग ने परिवहन करते हुए हाइवा और ट्रेक्टर गाड़ियों को जप्त किया गया है।