प्रभु राम के जयकारे के साथ कोटा मे निकली भव्य रैली, सांसद अरुण साव हुए शामिल
बिलासपुर कोटा- श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत कोटा नगर मे श्री राम के जयकारे के साथ भव्य मोटर सायकल रैली निकालकर नागरिकों को निधि समर्पण करने का आव्हान किया गया। राम मंदिर, पडावपारा मे श्री राम जी की आरती के पश्चात सैकडों युवा मोटर साइकिल मे भगवा ध्वज के साथ जयकारे लगाते हुए पुरे नगर का भ्रमण कर नागरिकों को धर्म के प्रति जागरूक किया गया। रैली मे सांसद अरूण साव भी शामिल हुए, श्री साव ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में आरती की तत्पश्चात रैली का समापन किया गया।
रैली में सांसद श्री साव के साथ वेंकट अग्रवाल, मंजीत सिंह, संतोष जयसवाल, मनोज सोनी, राकेश गुप्ता, अनिल साहू, सहित नगर के सैकड़ों युवा शामिल हुए।