गाड़ी की कटिंग कर रहे चार कबाड़ियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध कबाड़ के ऊपर कार्रवाई करते हुए चार काबड़ियों को गाड़ी की कटिंग करने हुए गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इन कबाड़ियों के पास से गाड़ियों के मोटरपार्ट्स और कटिंग के लिए इस्तेमाल में लाया गया सामान को बरामद कर जप्त किया गया।
सिरगिट्टी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि यदुनंदन नगर इंडस्ट्रीयल एरिया महामाया दाल मिल के सामने कबाडी दुकान में कुछ व्यक्ति चोरी की गाडियां को कटींग कर रहे है सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर श्रीमहामाया दाल मिल के सामने कबाडी दुकान में रेड कार्यवाही किया।
श्री महामाया दाल मिल के सामने कबाडी दुकान के अंदर चार व्यक्ति कार, माजदा, रोड रोलर, रोड बनाने की मशीन व अन्य सामग्री का गैस कटर से कटींग कर रहे थे जिन्हे नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम 1.मो0 शाहिद पिता स्व0 मो0 समीर उम्र 34 साल पता खपरगंज थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर 2.मजहर खान पिता युनुस खान उम्र 32 साल पता यदुनदंन नगर कैलाश विहार तिफरा 3. मोहन विश्वकर्मा पिता विष्णु विश्वकर्मा उम्र 35 साल पता चिंगराजपारा सरकंडा बिलासपुर 4. पवन महिलांगे पिता रामलखन उम्र 25 साल पता मिनी बस्ती थाना सिविल लाईन बिलासपुर के रहने वाले बताये जिन्हे उक्त कार्य करने के संबध में धारा 91 जाफौ का नोटिश देकर वैध कागजात पेश करने कहा गया जो कोई भी कागजात नही प्रस्तुत करने पर आरोपीगण 1. मो0 शाहिद से एक रोड रोलर मशीन एक टाटा विष्टा कार एक ट्रक इंजन एक रोड बनाने वाली डामर बिछाने की मशीन व अन्य लोहे का कटा हुआ सामान जुमला वजनी 11 टन 05 क्विंटल कीमती 6,20000 रू 2. मजहर खान से दो नगर स्वराज माजदा गाली व एक नग पुरानी सेवरलेट कार कीमती 6,50000 रू, 3. मोहन विश्वकर्मा से दो नग आक्सीजन गैस सिलेंडर तीन नग घरेलू गैस सिलेंडर तीन नग गैस कटर मशीन कीमती करीबन 36000 रू, 4. पवन महिलांगे से 10 नग आक्सीजन गैस सिलेंडर, एक नग छोटा हाथी कीमती करीबन 5,30000 रू जुमला कीमती 18,36000 रू को चुराई हुई सम्पत्ति जप्त आरोपीयों को विधिवत गिर0 कर गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना से परिजनों को अवगत कराकर रात्रि होने से सुरक्षार्थ बंद हवालात किया गया है।
आरोपीयों से जप्त उक्त सामान के मालिकों की पतासाजी की जा रही है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, उनि धनुष पाटले, प्र.आर. 336 चोलराम पटेल, आरक्षक अफाक खान, अशोक कोरम, अभिजीत डाहिरे, बृजनंदन साहू एवं संजय यादव की अहम भूमिका रही।