सरकंडा से लापता हुई बच्ची की मिली लाश.. अरपा नदी में तैरती मिली लाश..
बिलासपुर के सरकंडा के लिंगयाडीह इलाके से सोमवार की शाम गायब हुई बच्ची की लाश गतौरा के पास अरपा नदी में तैरते हुए मिली है.. आज सुबह दोमुहानी के पुल के पास स्थानीय रहवासियों ने अरपा नदी में तैरती लाश को देखा.. नदी में तैरते लाश को देखकर पास के लोगों ने तत्काल थाने में सूचना दिया जिसके बाद गोताखोरों की मदद से लाश को निकाला गया.. लाश की पहचान सोमवार की शाम को घूम हुई 3 वर्षीय बालिका के रूप में की गई है बता दें कि.. सोमवार की शाम को परिजनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई थी कि उनकी बेटी घर के सामने से खेलते खेलते अचानक गायब हो गई है.. जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर एडिशनल एसपी शहर ने 4 टीम गठित की थी बच्ची की लगातार खोजबीन की जा रही थी जिसके बाद आज सुबह उसकी लाश नदी में तैरते मिली.. मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची के शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं जिसके बाद पूरे मामले को हत्या की आशंका से देखा जा रहा है..