हर रोज करीब 1 करोड़ 20 लाख की शराब पी जाते हैं बिलासपुरवासी.. अवैध शराब के खिलाफ़ एक्शन मूड में आबकारी विभाग..
एंकर- छत्तीसगढ़ राज्य में बिलासपुर को न्यायधानी कहा जाता है, और यहां शराब की बिक्री ने अपना ही रिकॉर्ड बना रखा है.. छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री को लेकर बिलासपुर नंबर 3 की पोजीशन पर है.. यहां हर रोज तकरीबन 1 करोड़ 20 लाख की शराब बिक जाती है.. इतना ही नहीं शराब के शौकीन लोगों को अब शराब दुकानों में तकरीबन हर ब्रांड के शराब आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं हालांकि विभागीय अधिकारी यह मानते हैं कि लॉकडाउन के दौरान बिक्री में थोड़ी कमी जरूर आती है लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.. वही आबकारी विभाग के अधिकारी अवैध शराब की बिक्री पर भी लगाम लगाने में सफल रहे हैं.. इन दिनों शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री को तकरीबन बंद करा दिया गया है.. जिससे सीधे विभाग के राजस्व में इजाफा हो रहा है..विभागीय अधिकारी नीतू नोतानी ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहर राजधानी रायपुर और दुर्ग शहर के बाद शराब की बिक्री में लीडिंग पोजीशन पर है.. यह सब संभव हो पाता है क्योंकि विभाग के अधिकारी पूरी मुस्तैदी से काम करते हैं और अब शराब दुकानों में तकरीबन हर ब्रांड के शराब आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं इससे ग्राहकों को संतुष्टि के साथ ही मनपसंद ब्रांड के लिए उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ती..