तामेश ने प्रारम्भ की कुर्मी एकता मिशन–लेख के जरिए रखी बात
बिलासपुर– कुर्मी समाज को एक सूत्र में पिरोने महाकाल सेना के संस्थापक व बिलासपुर रेलवे मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष तामेश कश्यप ने अपने लेख के ज़रिए एक प्रयास, सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से निम्न विचार रख कुर्मी एकता मिशन का नाम दिया।वही इस लेख के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने और समाज के लोगो से समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व के साथ लगकर समाज को संगठित और सशक्त बनाने पर जोर दिया।
आइए जानते है कि इस लेख में इनके क्या विचार है
मेरे सभी कुर्मी परिवार के ज्येष्ठ प्रबुद्धजनों को प्रणाम व अनुज भाइयों को स्नेह
मैंने इस लेख के आरंभ में परिवार शब्द का ज़िक्र इसीलिए किया है क्यों कि हम कुर्मी समाज के विभिन्न उपनाम से एक तो है परंतु एक परिवार के रूप में एक सूत्र में नहीं बंधे हैं। एकता में बल है जानते हुए भी थोड़ी बिखरी सी स्तिथि है, राज्य में अथवा अंचल में हमारी संख्या के अनुकूल ना ही राजनैतिक् सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में ना ही नेतृत्व प्राप्त है ना ही वो सम्मान जिनके हम हक़दार है।
कुर्मी एकता मिशन वह मंच है जिसमें साथ आने से हमारे वंचित समाज के उन प्रतिभाओं को नेतृत्व भी मिलेगा और सम्मान भी। तो समय आ गया है अभी नहीं तो कभी नहीं, सभी कुर्मी वरिष्ठजनों व युवा भाइयों से निवेदन है कि इस मिशन से जुड़ने हेतु इस पोस्ट में अपना नाम व मोबाइल नंबर कमेंट बॉक्स पर अंकित करें या व्हाट्स उप पर नाम और पता अंकित करे
हमारे एक प्रयास से आगामी परिणाम कुर्मी समाज के लिए अनुकूल व उज्ज्वल हो सकते हैं॥
आपका अपना
तामेश कश्यप (बिलासपुर छ.ग.)
मो न. -9827976062