टर्निमल बिल्डिंग समेत अन्य कार्यों को शीघ्र पूरा करें-कलेक्टर नवपदस्थ कलेक्टर संजीव झा ने एयरपोर्ट उन्नयन कार्य का लिया जायजा सेना से मिली जमीन पर प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश बिलासा देवी एयरपोर्ट का 3 सीबीएफआर से 3 सीआईएफआर कैटेगरी में हो रहा उन्नयन
बिलासपुर- बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में चल रहे उन्नयन कार्य को देखने आज जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजीव झा उन्नयन कार्य के नोडल आफिसर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने एयरपोर्ट डायरेक्टर और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से एयरपोर्ट अब तक हुए कार्य और निर्माणाधीन कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री झा ने एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के उन्नयन कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी एवं ठेकेदार को दिए। इसके अलावा रनवे के पास निर्माणाधीन आइसोलेशन बेय को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है। ज्ञात है की चकरभाटा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट का 3 सीबीएफआर से 3 सीआईएफआर कैटेगरी में उन्नयन किया जा रहा है जिसके बाद एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू हो सकेगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव झा ने रक्षा विभाग से वापस मिले 1012 एकड़ जमीन को अपने अधीन कर जल्द प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करने कार्य योजना तैयार करने के निर्देश एयरपोर्ट डायरेक्टर को दिए। उन्होंने कहा 3 सीआईएफआर कैटेगरी हो जाने के बाद नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी जिसका बाद आगे के लिए भी काम करना है ताकि बिलासपुर एयरपोर्ट में आवागमन बढ़ाने और सर्वसुविधायुक्त बनाया जा सकें। एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग उन्नयन कार्य में फाल सिलिंग,टेनसाइल क्लाथ का शेड,पेवर ब्लाक का पाथ वे,एसी और लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा नाइट लैंडिंग के लिए सीसीआर रूम का भी निर्माण किया जा रहा है जहां इलेक्ट्रॉनिक पैनल स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा रनवे के लिए अतिरिक्त जमीन और फेंसिंग कार्य का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया।