स्पीक मैके अंदर से जीना सिखाता है,बाहर से नहीं अंदर से स्मार्ट बने :पद्मश्री डॉक्टर किरण सेठ

बिलासपुर–स्पीक मैके के संस्थापक पद्मश्री डॉक्टर किरन सेठ ने बिलासपुर में बुधिजीवियो और पत्रकारों से चर्चा की सायकल चलाने केलिए लोगो सेहत ,ध्यान, पर्यावरण,के लिए प्रेरित करने वाले 74 वर्षीय सेठ का मानना है आज हम बाहर से स्मार्ट बन रहे है अंदर से नहीं जबकि अंदर से स्मार्ट बनने की जरूरत है, अपने जरूरत की चीजे रखे और एकाग्रता और ध्यान पर को खुद को केंद्रित करें, एक सादी सायकल पर ध्यान , एकाग्रता का संदेश देते देश भर में घूमने वाले डॉक्टर किरन सेठ का मानना है की सायकल जरूर चालाना चाहिए पर्यावरण की सुरक्षा के साथ शारीरिक व्यायाम है,और सबसे बड़ी बात सायकल लगातार एकांत में चलाते है तो ये एक तरह का ध्यान है, ध्यान आपकी कला में भी है डांस में भी ध्यान लगता है, बड़े बड़े कलाकार इसे साधना की तरह मानते है, 10तारिख को डॉक्टर सेठ आम लोगो से मुलाकात करेंगे उनके हर सवाल का जवाब देंगे, आधारशिला स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर अजय श्रीवास्तव की तारीफ करते हुए कहा की ये हमारी संस्था के ऐसे वालेंटियर है जो हमेशा सक्रिय रहते है।

स्कूल जीवन से जुड़े अजय बाकी वालेंटियारो की तरह फोटो सेशन में ही नहीं रहते , आज संस्था को ऐसे वालेंटियारो की जरूरत है, डॉक्टर सेठ ने कहा की हमारा देश विविधिताओ का देश है एक खूबसूरती हमारे देश में है,आप सायकल चलाए और ध्यान लगाए , आज महात्मा गांधी के सिंपल लिविंग और हाई थिंकिंग का समय है अपने आप को अंदर से मजबूत करने का समय है, आज की राजनीति में लोग आइस्क्रीम खाना चाहते है कोई चिरायता नही पीना चाहता।, गांधी के विचारो को आत्मसात करने पर जोर देते हुए पद्मश्री सेठ ने अपनी असली जरूरत को समझे अपने बच्चो को बताए उनको अंदर से मजबूत करे ताकि आत्महत्या जैसे अपराध के बारे में उनके मन में विचार भी न आए ।

Related Articles

Back to top button