जमीन में हिस्सा मांग रही बहन को भाई ने उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
करीब 15 साल से मायके में रह रही परित्यक्ता बहन का जमीन में हिस्सा मांगना भाई को रास नहीं आया, इसलिए अपनी ही बहन की टंगिया मारकर भाई ने हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार दिल दहला देने वाली यह घटना कोटा के अमाली की है, यहां लमेर पारा में रहने वाली 40 वर्षीय राम भाई भानु अपने शादी के कुछ समय बाद ही पति को छोड़कर मायके में रह रही थी। बात दे कि पिछले कुछ सालों से राम बाई अपने पिता और मामा की जमीन का हिस्सा मांग रही थी। जमीन बंटवारे की इस मांग से नाराज उसके ही सगे भाई 49 वर्षीय फेंकूराम भानु उसे शनिवार को डोंगरी दलहा पहाड़ के पास ले गया जहां टंगिया मारकर उसकी हत्या कर दी गई। बहन की हत्या के बाद भाई शाम 4:00 बजे से लेकर रात करीब 10:30 बजे तक उसके शव की रखवाली करता रहा। इसके बाद वह थक कर घर लौट आया ।बहन के शव को जानवरों ने नुकसान तो नहीं पहुंचाया यह देखने एक बार फिर सुबह वह जंगल गया। जिसके बाद आत्मग्लानि के चलते वह खुद कोटा थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे घटना की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया ।उसके इस इकबालिया बयान से पुलिस भी सन्न रह गई। तुरंत कोटा पुलिस फेकू राम भानु के साथ मौका ए वारदात पर पहुंची ,जहां सचमुच रामबाई भानू की लाश पड़ी हुई थी, जिसे पुलिस ने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वही जमीन विवाद के चलते अपनी ही बहन की हत्या करने वाले फेंकू राम भानु को गिरफ्तार कर लिया। अधिकांश अपराध जर, जमीन और जोरु की वजह से ही होती है। राम बाई पिछले15 साल से भाई के साथ रह रही थी लेकिन अचानक उसमें जमीन की लालच पैदा हो गई जो उसके लिए काल साबित हुई।