प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ मरवाही प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने ली गौरेला ब्लॉक के सेक्टर प्रभारियों की बैठक
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष तथा मरवाही प्रभारी अटल श्रीवास्तव तथा ने आज मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में नुक्कड़ सभाओं तथा जन संपर्क के जरिए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया। वही प्रदेश मंत्री श्री मोहम्मद अकबर एवं मरवाही प्रभारी श्री अटल श्रीवास्तव द्वारा गौरेला ब्लाक के सेक्टर प्रभारियों की मीटिंग ली गई।इस मीटिंग में सेक्टर प्रभारियों का मार्गदर्शन कर उन्हें बताया गया कि चुनाव में उन्हें अपनी सक्रिय भागीदारी किस तरह निभानी है। वहीं उन्हें चुनाव की दृष्टि से जरूरी टिप्स भी दिए गए।