दस हजार के सिक्के के साथ नामांकन फार्म लेने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी….
बिलासपुर –कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार से विधानसभा नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। नामांकन पत्र लेने पहुंचे प्रत्याशियों में से कुछ अलग ही देखने को मिला।
जब एक दंपत्ति अपनें हाथों में बोरी लेकर रिटर्निग ऑफिसर के पास पहुंचे। अचानक ही दंपत्ति ने बोरी को रिटर्निग ऑफिसर के टेबल में उलटना शुरु कर दिया। बोरी से 1 , 2 ,5 और 10 के 10 हजार के सिक्के देख सब आश्चर्यचकित रह गए। जिसके बाद निर्दलीय नामांकन फार्म लेने आए दंपती को दस दस रुपए के सिक्के जमाने केलिए कहा गया।जहा पर दंपती के द्वारा सिक्के को जमाया गया और गिनती करके रिटर्निंग ऑफिसर को दिया गया।
पूछे जाने पर बताया की ये शख्स जो बोरी में सिक्के ले कर आए है उसका नाम अमलेश मिश्रा है,और वे बिलासपुर से नामांकन भरने पीछले 5 साल सिक्के कलेक्ट कर रहे थे।
अमलेश मिश्रा की पत्नि नीतू मिश्रा ने बताया की बैंक में सिक्के लेते नही है।
जिसके कारण हम लोग यहां पर सिक्के लेकर आए है।निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडने जा रहे है।
बिलासपुर को और मजबूत और सशक्त बनाना है।साथ स्वच्छ रहे और इसका और विकास हो।