शहीद दिवस पर वीर शहीदों को रेल महानिरीक्षक ने दी श्रद्धांजलि
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीन से लड़ते हुए सीआरपीएफ़ के 10 जवान शहीद हुए थे । जिनकी याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रेलवे सुरक्षा बल ने श्रद्धांजलि सामारोह का आयोजन किया जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेल बिलासपुर के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा रेल सुरक्षा बल ग्राउंड बिलासपुर में स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में शहीद हुए बल के सदस्यों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दिनांक 01 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक शहीद रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य मनीष कुमार उप निरीक्षक अंबाला डिविजन, उदय राज सिंह मुंबई डिविजन, हरि चंद गिरि सहायक उप निरीक्षक दूसरी वाहिनीं रेलवे सुरक्षा विशेष बल गोरखपुर, एम. एम. शरीफ प्रधान आरक्षक एवं जे. उपेंद्र प्रधान आरक्षक सिकंदरबाद डिविजन, पवन कुमार प्रधान आरक्षक सोनपुर, संगीता तंजे महिला प्रधान आरक्षक मुंबई सेंट्रल, धर्मेंद्र कुमार मीना आरक्षक सियालदाह डिविजन, रवीद्र प्रताप सिंह आरक्षक वाराणसी डिविजन, एस. रामनाथ बशा आरक्षक तिरची डिविजन, राम सिंह आरक्षक कोटा डिविजन, राम वीर सिंह गुज्जर आरक्षक बरहवीं बटालियन आरपीएसएफ़ ठकुराली, सननी कुमार आरक्षक रेलवे सुरक्षा बल स्यालदाह डिविजन अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान वीर गति को प्राप्त हुए थे उन्हें याद किया। उपरोक्त समरोह में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के अतिरिक्त उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, मण्डल सुरक्षा आयुक्त, बिलासपुर, मुख्यालय और मण्डल के अधिकारीगण एवं सभी बल सदस्यों के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के शहीदों के साथ-साथ दूसरे अर्ध सैनिक बल के जवानों, राज्य के पुलिस के जवानों, जो वीर गति को प्राप्त हुए हैं, उनके शौर्य को याद कर उनके सम्मान में अपनी भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।