रोटरी  ई क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड की अनूठी पहल…..पहुंच विहीन गावों में पहुंचकर बांटा मच्छरदानी…

बिलासपुर–रोटरी ई क्लब बिलासपुर यूनाइटेड के द्वारा बेलगहना के सुदूर मलेरिया प्रभावित तीन ग्राम खोलीपारा, चांटापारा एवं नागोई के धनुहार पारा में 1 हजार नग मच्छरदान ,35 हजार क्लोरीन गोली एवं 500 नग बल्ब का वितरण किया गया। रोटरी ई क्लब अध्यक्ष गुरमीत सिंह अरोड़ा ने बताया कि जिला कलेक्टर अवनीश शरण की अपील पर हमारी टीम सामग्री और दवा लेकर दूरस्थ ग्रामों में पहुंची हैं। मलेरिया और डायरिया से इस इलाके के लोग पीड़ित हैं। हमारे सदस्यों के द्वारा तय किया गया कि सुदूर अंचल पर पहुंचकर ग्रामीणों को मच्छरदानी, बल्ब और क्लोरीन की गोली बांटा जाए तब हमारी टीम सुदूर अंचल पहुंचकर उनकी सेवा में लग गई है। सेवा कार्यक्रम यहीं पर खत्म नहीं होने वाला । हमारी टीम के द्वारा लगातार यह कार्यक्रम सुदूर अंचलों पर चलाया जाएगा । सुदूर अंचल जाने के लिए तहसीलदार बेलगहना दुष्यंत कोसले और नायब तहसीलदार ओम प्रकाश चंद्रवंशी ने छोटे-छोटे गांव को चिन्हित किया। कार्यक्रम में बेलगहना तहसीलदार श्री दुष्यंत कोसले एवं नायब तहसीलदार श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने सहयोग एवं मार्गदर्शन किया। रोटेरियन डॉ देवेंद्र सिंह ने ग्राम वासियों को साफ सफाई रखने की सलाह दी एवं बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने को कहा। अध्यक्ष रो गुरमीत अरोरा और सचिव रो डॉ चरणजीत गंभीर के नेतृत्व में सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा की रोटरी ऐसे कार्यक्रम आगे भी लगातार चलाता रहेगा। कार्यक्रम में रोटरी सदस्य पियूष गुप्ता, विकास केजरीवाल, संजय दुआ, संदीप केडिया, मुकेश अग्रवाल,शैलेश अग्रवाल, बालचंद जायसवाल ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button