प्रहार–अवैध नशीले पदार्थ रखने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

बिलासपुर–सिविल लाइन पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशे का सामान बेचने वाली एक महिला को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां पर पुलिस ने आरोपी महिला के पास के पास से बड़ी मात्रा में नशे का सामान और बिक्री की रकम बरामद कर जप्त किया गया।

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मुखबीर से सूचना मिली की मिनीबस्ती जरहाभाठा में एक महिला, ऐमन कोसले एक सफेद रंग का प्लास्टिक पन्नी में नशीली दवा एवं नशीली गोली बिक्री कर रही है, तथा अन्य ग्राहक की तलाश कर रही है, कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में उक्त महिला के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचकर आरोपियॉ के कब्जे से (1) नशीली एम्पुल बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन आइपी इंजेक्सन 0.3mg/ml कुल 23 एम्पुल

नाइट्राज़ेपैम 05 पत्ता प्रत्येक में 20 गोली 20X5-100 नग व 03 छोटा पत्ता प्रत्येक में 10 नग गोली 10X3-30 कुल 130 नग गोली,अल्प्राजोलम टेबलेट एलपी 0.5mg 07 पत्ता प्रत्येक में 75 गोली 75X7= 525 नग एवं बिक्री की रकम नगदी 1250 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया।माहिला आरोपी ऐमन कोसले निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा का कृत्य धारा 21, 22 एनडीपीएस के तहत घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।तथा आरोपिया सृष्टि कुर्रे उर्फ मोटी निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा फ़रार है
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा उक्त त्वरित कार्रवाई पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम की प्रशंसा की है।

Related Articles

Back to top button