पुलिस के हत्थे चढ़ा कंप्यूटर से डाटा चोरी करने वाला आरोपी।
कंप्यूटर से डाटा चोरी करने वाले मैनेजर को पकड़ने में तारबाहर पुलिस को सफलता मिली।तारबाहर थाना से मिली सूचना के अनुसार ब्लु सफ फायर मोटर्स रायल इन्फील्ड शो रूम के तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी की सेल्स मैनेजर बिपरजीत सिन्हा द्वारा शोरूम रूम में आये ग्राहको से अभद्र व्यवहार करने के कारण दिनांक 25.अक्टूबर को कार्य से निकाल दिया गया था । जिसके बाद दूसरे दिन बिपरजीत सिन्हा शो रूम खुलने से पूर्व ही सुबह जल्दी पहुंचकर कम्प्यूटर से डाटा को पेन ड्राईवसे चोरी कर लिया और फाईल में रखे दस्तावेज को चोरी कर अपने बैग में रख कर फरार हो गया। साइबर सेल से मोबाइलनंबर लोकेशन प्राप्त कर आरोपी बिपरजीत सिन्हा पिता विमल कुमार सिन्हा उम्र 26 साल अन्नपूर्णा कालोनीगणेश नगर सिरगिटटी से गिरफ्तार कर आरोपी पर धारा 380 भादवि, 66, 72 आई टी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।