जिम संचालक चढ़ा पुलिस के हत्थे 21 गिरफ्तार, किराना दुकानों पर भी चला पुलिस का डंडा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन जहां चिंतित होकर लगातार लॉकडाउन को बढ़ा रहा है।ताकि कोरोना की चेन टूट सके और लोगो की जिंदगियों को बचाया जा सके। तो वही कुछ लापरवाह और नियम कानून को अपने घर की खेती समझने वाले लोग तमाम कोशिशों पर पानी फेरने का काम करते नजर आ रहे हैं।लॉकडाउन लगे होने के बावजूद भी नियमों को तार-तार कर कुछ मुनाफा कमाने के चक्कर में कानून की धज्जियां उड़ाने वाले 24 लोगों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जिसमें से एक जिम संचालक है जो कि भीड़भाड़ इकट्ठा कर चोरी छिपे जिम खोलकर लॉक डाउन की नियमों का उल्लंघन कर रहा था। सूचना पाते ही लिंगयाडीह इलाके में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जिम संचालक मनोज वर्मा और वहां पर मौजूद 20 अन्य के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर अपराध पंजीबद्ध किया।

इसी दौरान सरकंडा पेट्रोलिंग टीम द्वारा चांटीडीह, नूतन चौक, सीपत चौक में किराना दुकान संचालकों द्वारा दुकान खोलकर सामान बिक्री करते पाए जाने पर किराना दुकान संचालकों के खिलाफ अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सरकंडा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर कुल 24 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।पूरे जिले में इस समय कोरोना जारी है और जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों की जानों को बचाने में जुटी हुई है।बावजूद इसके जान हथेली पर लेकर कुछ पैसे के लालच में कोरोना के चपेट में आने का काम करने वाले लोगों की सोच समझ से परे है।

Related Articles

Back to top button