राजीव गांधी न्याय योजना के तहत सम्भाग के 3 लाख 85 हजार किसानों को मिला 3 अरब 73 करोड़ का बोनस,तृतीय क़िस्त के रूप में राज्य सरकार ने किया प्रदान
छत्तीसगढ़ के किसानों को राजीव गांधी ने योजना के तहत सरकार द्वारा बोनस की राशि को लेकर निर्णय लिया गया था,जिसके तहत राज्य स्थापना के दिन किसानों को तीसरी राशि मुख्यमंत्री द्वारा आवंटित कर दी गई है।छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों के तीन लाख 85 हजार किसानों को सरकार द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत जिला सहकारी बैंक के ज़रिए 3 अरब 73 करोड रुपए की राशि बोनस के रूप में दी गई है।छत्तीसगढ़ी किसानों को उन्नत बनाने के लिए सरकार ने जो वादा किया था उसको पूरा करते हुए बोनस की राशि को राजेंद्र योजना के तहत प्रदेश के किसानों को दिया जा रहा है बात करें बिलासपुर की तो सिर्फ बिलासपुर जिले में एक लाख एक हजार 662 किसानों को 85 करोड़ 93 लाख रुपये का वितरण किया गया है।जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के सीईओ श्रीकांत चंद्राकर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दीपावली के पहले बोनस राशि को किसान के खाते में भेज दिया गया है।इसके बाद किसान लगातार बैंक में पहुंचकर अपनी बोनस राशि को निकाल पा रहे हैं।