पोस्टर विवाद को लेकर कांग्रेस मे मचा बवाल,कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर ना होना गंभीर विषय
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक बूढा तालाब के जीर्णोधार कार्यक्रम में चौतरफा जगमगाती रोशनी से नहाया हुआ माहौल रहा। लेकिन इस दौरान मंच से लेकर पोस्टर तक छपने वाली तस्वीरों को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर ही बवाल मच गया है।
मामला कार्यक्रम के लिए लगाए गए पोस्टरों की तस्वीरों को लेकर है जिसमें निगम के सरकारी कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष की तस्वीर लगी हुई थी साथ ही कार्यक्रम में भी तस्वीरों वाले तमाम नेता मंच से लेकर दर्शक दीर्घा में मौजूद रहे। लेकिन इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से लेकर बूढा तालाब के लिए बीजेपी शासनकाल के दौरान से लेकर अब तक लगातार संघर्ष करने वाले कन्हैया अग्रवाल जैसे कार्यकर्ता पूरी तरह से कार्यक्रम के पोस्टरों से नदारत दिखे।। ऐसे में पोस्टरों में किसकी तस्वीर और किसकी नही इस पर बवाल मचा हुआ है। कन्हैया अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे है और बूढा तालाब के लिए कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके है कन्हैया अग्रवाल ने पोस्टर में तस्वीर को लेकर कहा कि निगम का सरकारी कार्यक्रम था बूढा तालाब के जीर्णोधार का उसमे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की तस्वीर लग सकती है लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर कार्यक्रम में न होना बहुत ही गंभीर विषय है।