कुसुम प्लांट हादसा….. मृतक इंजीनियर और फीडर के परिजन अड़े…..पिछले 18 घंटे से मर्चरी में पड़े शव को लेने से परिजनों का इंकार…..सुबह से प्रशासन और परिजनों के बीच नहीं बनी बात….. मोहल्ले वासियों ने मचाया हंगामा…. मुआवजे को लेकर हुआ हंगामा…… जब तक मांगे पूरी नहीं तो शव भी नहीं लेने की परिजन कर रहे है बात…

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के सरगांव कुसुम स्टील प्लांट हादसे में रेस्क्यू के दौरान तीन शव मिले थे,जिनको बिलासपुर सिम्स लाया गया था।इन शवों में मृतक जयंत साहू, प्रकाश यादव और अवधेश कश्यप की पहचान की गई थी। शनिवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम और शव लेने से इंकार किए जाने के बाद सिम्स में मुआवजा को लेकर काफी हो हंगामा भी हुआ।हंगामे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।जबकि इस हादसे में प्रकाश यादव के शव को इनके परिजन अपने घर बलौदा बाजार ले गए।जो प्लांट प्रबंधन और जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए मुआवजा से संतुष्ट हुए।लेकिन वही इस हादसे में दो शव के परिजन दिए जाने वाले मुआवजा से संतुष्ट नहीं हुए।इस हादसे में दो शव जिनमें एक इंजीनियर जयंत साहू बिलासपुर और फीडर अवधेश कश्यप जांजगीर निवासी के परिजन शव को लेने से इंकार कर दिए।उनका कहना था कि बच्चों की परवरिश और शासकीय नौकरी के साथ मांग करते हुए एक करोड़ के मुआवजा देने की बात कही।इस पूरे घटनाक्रम सुबह से देर शाम तक प्रशासन कोई हल नहीं निकल पाया।वही स्टील प्लांट प्रबंधन भी इतनी बड़ी घटना सामने आने के बाद अमानवीय रूप से मुआवजा को लेकर अपना रुख को अपना रखा उस पर प्रशासन भी चुप्पी साधे रखा हुआ है।

वही सूत्र के हवाले से एक खबर सामने आ रही की रविवार को हादसे में मृतकों के परिजन बड़ी संख्या में अपनी मांगों के साथ कोई बड़ा कदम उठाने वाले है।

Related Articles

Back to top button