प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित वार्ड क्रमांक 03 की महिलाओ ने एस.डी.एम. के नाम ज्ञापन सौंपा
कोटा नगर पंचायत कोटा वार्ड क्रमांक 03 डाकबंगला, डबरा पारा कोटा के दर्जनों महिलाओ ने समाजिक कार्यकर्ता मनोज सोनी के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग को लेकर कोटा एस.डी.एम. कार्यालय पहुचकर एस.डी.एम. के नाम ज्ञापन सौंपा।सौपे गए ज्ञापन मे कहाँ गया है की नगर पंचायत कोटा वार्ड क्रमांक 03 डाकबंगला, डबरापारा कोटा के अधिकांश परिवार जो की प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता रखते है उन्हे अब तक योजना का लाभ नही मिल पाया हैयोजना से वंचित परिवारो ने कई बार नगर पंचायत कोटा कार्यालय मे सम्पुर्ण दस्तावेज के साथ आवेदन भी किये लेकिन नगर पंचायत कोटा का गरीबों के प्रति उदासीन रवैया रहाँ, सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी केवल वर्षो से आश्वासन ही देते आ रहे हैं, अगर जल्द ही वार्डवासियो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला तो योजना से वंचित परिवार धरना-प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन सौपने वाले मे सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सोनी के साथ शायरा बानो, सकिला बेगम, सबाना बेगम, लता यादव, शरद साहू, माया यादव, लक्षनबाई यादव, पिंकी यादव, सीमा यादव, कुंती मानीकपुरी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही।