बिलासपुर ब्लू के फिरकी गेंदबाजो ने दिलाई पहली पारी में बढ़त……. मेंस अंडर 19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।उक्त आयोजन के सम्बन्ध में बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमीफाइनल मैच धमतरी के स्टेडियम में खेला जा रहा है।जिसमें बिलासपुर ब्लू बनाम प्लेट कंबाइंड के मध्य खेला गया।

बिलासपुर ब्लू के कप्तान ने टॉस जीतकर 232 रन बनाकर आउट हो गई। और पहले दिन प्लेट कंबाइंड ने बिना विकेट खोए 4 रन बना लिएं थे।31 जनवरी को दूसरे दिन का खेल खेला गया। और प्लेट कंबाइंड ने बल्लेबाजी करते हुए 62 ओवर में 162 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।
जिसमें शिवम यादव सबसे अधिक 46 रन बनाए , तेजस मोरे ने 39 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बिलासपुर ब्लू के फिरकी गेंदबाजी के सामने कुछ नही कर पाए और बिलासपुर ब्लू ने पहली पारी में 70 रनों की बढ़त बना ली।बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए धनंजय नायक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट प्राप्त किए। उत्कृष्ट तिवारी ने 3 और कैप्टन आदित्य श्रीवास्तव ने 2 विकेट प्राप्त किए।इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेला खत्म होते तक 37 ओवर में 3 विकेट खोकर 98 रन बना लिए है।जिसमें कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 42 रन बनाए, जयंत यादव ने 38 रनों का योगदान दिया,और अंत में वरुण प्रजापति 14 रन और आकाशदीप 4 रन पर नाबाद पर खेल रहे है।प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते यश कुमार वरदा, शिवम यादव और रोहित यादव ने एक एक विकेट प्राप्त किए।अब तक बिलासपुर ब्लू ने 168 रनों की बढ़त बना ली है।मैच के निर्णायक नितिन कठवार, बी पंकज नायडू, स्कोरर महेश दत्त मिश्रा और ऑब्जर्वर शेख अनवर है, बिलासपुर ब्लू के कोच सुशांत शुक्ला है।इसके अलावा रायपुर के आरडीसीए ने मैदान में बिलासपुर बनाम रायपुर के मध्य मैच खेला जा रहा है।जिसमें बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाकर आउट हो गई जवाब में रायपुर ने एक विकेट पर 88 रन बना लिए थे आज दूसरे दिन का रायपुर ने बल्लेबाजी करते हुए 86.2 ओवर में 357 रन बनाकर आउट हो गई और पहली पारी में 200 रनों की बढ़त बना ली।जिसमें तेजस्वी कालभोर ने 124 रनों का योगदान दिया। वेदांश केडिया ने 50 रन कुणाल सोनी ने 34 रन और कृष्ण टांक ने 33 रनों का योगदान दिया।बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्कर्ष तिवारी और कुशाग्र तिवारी ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए।इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन के खतम होने पर 19 ओवर में एक विकेट में 49 रन बना लिए हैं।जिसमें कप्तान शैवाल सरकार ने नाबाद 36 रन पर और रणवीर चड्डा 13 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं।रायपुर से एक विकेट शिवम सिंह को प्राप्त हुआ।मैच के निर्णायक शैलेश उपाध्याय और विशाल सिंघानिया, स्कोरर महेंद्र साहू और ऑब्जर्वर अजय तिवारी है बिलासपुर टीम के कोच सैयद जावेद है। 1 फरवरी को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button