
पारा मोहल्ला के लोगों के साथ होली त्यौहार में हुए विवाद में सकरी थाने पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप….. अजाक थाने में कार्रवाई को लेकर पहुंचे सूर्यवंशी समाज के लोग….
बिलासपुर– ग्राम भरनी के सूर्यवंशी मोहल्ले में होली पर्व में जश्न मना रहे थे इसी दौरान वहां पर दूसरे मोहल्ले के लोगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडों, रॉड, ईंट और बोतल से हमला कर दिया।जिसमें महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाया गया। आरोप है कि त्रिभुवन, रवि, संतोष, नित्तु, संजय, अतुल यादव और नवीन उपाध्याय ने जातिगत टिप्पणी करते हुए मोहल्ले में दहशत फैलाई।
सकरी थाना जाने के दौरान संजय यादव ने रास्ते में रोककर धमकाया और वाहन में तोड़फोड़ की, जबकि एक बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया।इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में कुछ लोगों को लाठी-डंडों से हमला करते और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते देखा गया है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाना सकरी में जाकर कार्रवाई को लेकर शिकायत दी जहां पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया।लेकिन आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज होकर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को भरनी के सूर्यवंशी समाज के सौ से ज्यादा पुरुष और महिलाएं सरकंडा अजाक थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने की अपील की।
पीड़ितों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके। वही अजाक थाने के एस आई पाण्डेय ने बताया कि सकरी थाना में एफआईआर दर्ज कर दी गई है, और इनकी जो मांगे है उसके लिए अधिकारियों को अवगत करा कर आगे की उचित कार्रवाई की जाने की बात कही है।