पंच करवाता है घर में पत्थरबाजी…. थाने से कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर एसपी से न्याय की गुहार….

बिलासपुर–न्यायधनी बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महमंद वार्ड नंबर बारह में रहने वाले मजदूर के घर में पत्थर बाजी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।जहां पर पेशे से रोजी मजदूरी काम करने वाले पीड़ित नरेश पाल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ चिलचिलाती गर्मी में जिला कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दी। पीड़ित नरेश पाल ने बताया कि दो महीने पहले पंचायत चुनाव में उसके और इसके परिवार के द्वारा चुनाव में काम नहीं करना और वोट नही देने से नाराज होकर उसके ही वॉर्ड के पंच दिनेश कुमार पाल के द्वारा इनके घर में हर रोज पथराव किया जाता है। जिसकी शिकायत पति पत्नि दोनों के द्वारा तोरवा थाना में की गई थी।इस शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को पति पत्नी और बच्चे सभी जिला कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।वही मीडिया से बात करते हुए पीड़िता की पत्नी प्रियंका पाल बताई कि उनके घर में लगातार पत्थरबाजी की घटना से काफी परेशान है। जिसके कारण एक बार उनके पैर में चोट भी आई है जिसका इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है।रोज रोज पत्थरबाजी से काफी दहशत में रहना पड़ रहा है।घर छोटे बच्चे है किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।थाने से कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान से इसकी शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button