लखनपुर वॉलीबॉल प्रतियोगिता सीजन तीन का भव्य एवं सफल आयोजन….. विधायक राजेश अग्रवाल के सौजन्य से तीसरे वर्ष लगातार सफल आयोजन….

सरगुजा अम्बिकापुर– बुधवार 30 अप्रैल को लखनपुर में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता सीजन 3 का भव्य समापन हुआ। यह 6 दिवसीय टूर्नामेंट दो स्तरों पर आयोजित हुआ। सरगुजा क्षेत्रीय प्रतियोगिता और ओपन ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता। आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने सभी आयोजन समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया।

मुख्य अतिथिगण

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सज्जन सिंह, नरेंद्र पांडे, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर रजवाड़े, रणविजय सिंह देव बाबा, अनिल सिंह बॉस, महेश्वर रजवाड़े, सीएमओ विद्यासागर चौधरी, अमित बारी, संजय गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, तथा अन्य जनप्रतिनिधि।

सरगुजा क्षेत्रीय प्रतियोगिता

• भाग लेने वाली टीमें: कुल 14
• सेमीफाइनल में पहुँची टीमें: सरायटिकरा, लखनपुर, मोतीपुर, देवी टिकरा

• फाइनल मुकाबला: लखनपुर vs सरायटिकरा (5 सेट तक चला रोमांचक मुकाबला)
• विजेता: लखनपुर
• इनाम:
• प्रथम पुरस्कार – ₹6000 नगद + शील्ड
• द्वितीय पुरस्कार – ₹3000 नगद + शील्ड

विशेष पुरस्कार (सरगुजा क्षेत्रीय)
• बेस्ट अटैकर – गुरु (लखनपुर)
• बेस्ट डिफेंडर – खीरेंद्र राजवाड़े (लखनपुर)
• बेस्ट सर्विसर – रुद्र (सरायटिकरा)
• बेस्ट सैटर – करण
• बेस्ट ब्लॉकर – सोहन राजवाड़े

ओपन ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता
• भाग लेने वाली टीमें: कुल 8
• सेमीफाइनल में पहुँची टीमें: सूरजपुर, लखनपुर, अंबिकापुर, गोंडा
• फाइनल मुकाबला: अंबिकापुर vs गोंडा (धुआंधार मुकाबला)
• विजेता: अंबिकापुर
• इनाम:
• प्रथम पुरस्कार – ₹10,000 नगद + शील्ड
• द्वितीय पुरस्कार – ₹5000 नगद + शील्ड

विशेष पुरस्कार (ग्रामीण स्तर)
• बेस्ट अटैकर – यशु (अंबिकापुर)
• बेस्ट सर्विसर – हिमांशु (गोंडा)
• बेस्ट सैटर – अतीक (अंबिकापुर)
• बेस्ट ब्लॉकर – महेंद्र (गोंडा)

विशेष संबोधन एवं सराहना
• सज्जन सिंह ने पिछले 35 वर्षों से वॉलीबॉल को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आयोजन की भूरी – भूरी प्रशंसा की।

• रणविजय सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आयोजन समिति को और अधिक ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया।
• सीएमओ विद्यासागर चौधरी ने नगर पंचायत की ओर से खेलों को हरसंभव सहयोग देने की बात कही।
• सौरभ अग्रवाल ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

आयोजन समिति
आलोक राजवाड़े (अध्यक्ष), खीरेंद्र राजवाड़े, कृपाशंकर, आयुष बारी, नारद, हिदायत, मनीष, टीटू, सोहन राजवाड़े, हर्षित अग्रवाल, अज्जू, करण, गुरु, विकास, इकरार समेत अन्य सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इस तरह के खेल आयोजन न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि युवा वर्ग को खेल के प्रति प्रेरित भी करते हैं। भविष्य में ब्लॉक स्तर पर भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button