
प्रहार–सरकंडा पुलिस को बड़ी सफलता, बर्तन चोरी का आरोपी गिरफ्तार – 25 हजार का सामान बरामद
बिलासपुर –जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई बर्तन चोरी की घटना सामने आने के बाद इस मामले में सरकंडा पुलिस ने खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गए लगभग 25,000 रुपये मूल्य के बर्तन और गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद नगर, सरकंडा निवासी आलोक शर्मा ने थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 मार्च 2025 की रात उसके घर में आयोजित भागवत कथा के दौरान भोजन व्यवस्था के लिए रखे गए बर्तन और गैस सिलेंडर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। चोरी हुए सामानों में 6 नग गंज, 6 ढक्कन, 1 एल्यूमिनियम परात और 3 गैस सिलेंडर शामिल थे।
12 मई को प्रार्थी को सूचना मिली कि बंगालीपारा निवासी एक युवक गैस सिलेंडर बेचने की फिराक में है। इसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बंगालीपारा निवासी ओमप्रकाश गोरकुन्डे (उम्र 20 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी अनिकेत तिवारी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
बरामदगी और अगली कार्रवाई
आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने ओमप्रकाश को विधिवत गिरफ्तार कर 13 मई को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी अनिकेत तिवारी की तलाश जारी है।