माया सेल्स” के नाम पर 22 लोगों से 9 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर–नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोहों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में थाना तोरवा पुलिस ने एक बड़े ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने “माया सेल्स” नामक फर्जी कंपनी खोलकर 22 लोगों से लगभग 9 लाख रुपये की ठगी की थी।

गिरफ्तार आरोपी का नाम कामता मेहता पिता संजय मेहता, उम्र 28 वर्ष है, जो मूलतः बालकों नगर, कोरबा का निवासी है तथा वर्तमान में अमेरी चौक, शिव शक्ति अस्पताल के पास, बिलासपुर में रह रहा था। आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ठगी का पूरा मामला

दिनांक 19 मई 2025 को बलौदा (जांजगीर-चांपा) निवासी सत्यनारायण सांडे ने थाना तोरवा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कामता मेहता नामक युवक ने “माया सेल्स” नामक एक कंपनी बनाकर उसमें नौकरी दिलाने के बहाने 22 लोगों से करीब 9 लाख रुपये वसूले और फिर फरार हो गया।

पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और जांच शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद सबद्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई।

पूछताछ में किया जुर्म कबूल

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी कामता मेहता ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button