
धर्म परिवर्तन पर बवाल….हिंदू संगठन और ईसाई समाज आमने-सामने…..दोनों पक्षों की शिकायत….पुलिस कर रही जांच..
बिलासपुर– रविवार को शहर के तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केवटपारा इलाके में स्थित एक चर्च में उस वक्त भारी तनाव फैल गया जब प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण के आरोप लगे। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वे बड़ी संख्या में चर्च पहुंचे। वहां मौजूद क्रिश्चियन समाज के लोगों के साथ उनकी तीखी बहस हुई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की और झड़प में बदल गई।
हिंदू संगठनों का कहना है कि चर्च में गुपचुप तरीके से धर्मांतरण किया जा रहा था और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें उकसाया गया और धमकी दी गई। वहीं, ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि वे केवल अपनी नियमित प्रार्थना सभा कर रहे थे, तभी कुछ लोग जबरन परिसर में घुस आए और उत्पात मचाया।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लेने के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया। थाने के भीतर क्रिश्चियन समाज के लोग मौजूद रहे, जबकि बाहर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई और दोनों पक्षों से लिखित शिकायतें ली गईं।
प्राथमिक जांच के अनुसार, घटना में एक युवक घायल हुआ है, जिसके मुंह में गंभीर चोट आई है।तोरवा पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है और वीडियो फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।