
हाईटेक नकल कांड: बहनें बनीं मास्टरमाइंड, गैजेट्स से रचा परीक्षा का खेल!
बिलासपुर –पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो सगी बहनों अनु सूर्या और अनुराधा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
मूल रूप से जशपुर जिले की रहने वाली इन बहनों ने यूट्यूब से हाईटेक नकल का तरीका सीखा था। उन्होंने परीक्षा में नकल करने के लिए करीब 30 हजार रुपये के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ऑनलाइन खरीदे। पुलिस के मुताबिक, आरोपित छात्रा ने मोबाइल फोन और हिडन कैमरा अपने अंडरगारमेंट्स में छुपाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया था। उसके कान में माइक्रो स्पीकर भी लगा हुआ था।
परीक्षा केंद्र के बाहर उसकी बहन अनुराधा टैबलेट, मोबाइल और वॉकी-टॉकी जैसे उपकरणों की मदद से भीतर मौजूद बहन को उत्तर भेज रही थी। जानकारी के अनुसार, परीक्षा के दिन भी उन्होंने एक अतिरिक्त डिवाइस खरीदने की कोशिश की थी, जो उपलब्ध नहीं होने पर मोबाइल का इस्तेमाल किया गया।
पुलिस ने सभी डिवाइस जब्त कर लिए हैं और मामले की जांच को संगठित अपराध की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि, शुरुआती पूछताछ में दोनों ने किसी गिरोह से संबंध से इनकार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर रजनेश सिंह ने बताया कि, “हमने आरोपियों से बरामद डिवाइसेज जब्त कर लिए हैं और तकनीकी जांच के साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इसमें कोई बड़ा रैकेट तो शामिल नहीं है।”