बच्चो को लेकर तीसरी लहर में स्वास्थ्य मंत्री का एक बड़ा बयान,पढ़िए पूरी खबर

देशभर में कोरोना की विस्फोटक दूसरी लहर के बाद चर्चा हो रही है की तीसरी लहर में बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। इसी चर्चा पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है।

दरअसल स्वास्थ्य मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से माना है कि तीसरी लहर में बच्चों को कोरोना का खतरा नहीं है।दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि बच्चों के संबंध में जो बातें आ रही है। व्यक्तिगत रूप से मुझे नहीं लगता कि बच्चों कोई बहुत बड़ी महामारी आने वाली है। चर्चा में एक बात सामने आ रही है कि बच्चों को होगा ,इसके पीछे की सोंच यह है कि वैक्सीनेशन 18 साल से ऊपर वाले नागरिकों का हो रहा है । माना जा रहा है कि वो कहीं ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे। जिनको वैक्सीन नहीं लगी है वो सुरक्षा के कवच से बाहर रहेंगे। इसी लिए बच्चों की बात आ रही वरना कोई ऐसा वायरस जो केवल बच्चों को प्रभावित करेगा ऐसी कोई जानकारी विश्व मे वैज्ञानिकों के पास नहीं है । आगे उन्होंने बताया कि तीसरी लहर में बच्चों की संख्या आपको दिखेगी क्योंकि बड़े सुरक्षा के दायरे में आ चुके है। माना जाता है कि बच्चों में इम्युनिटी मजबूत होती है। खासकर 10 साल से कम उम्र के बच्चे अभी आप देखेंगे तो केसेस बहुत कम है। मृत्यु बच्चों की बहुत कम है। उस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए , लेकिन चिंता इस बात की जरूरत करनी चाहिए कि बच्चे सुरक्षा के दायरे में नहीं आए है।

Related Articles

Back to top button