
पुलिस की बड़ी कामयाबी…. अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार….35 लाख का गांजा जब्त….
बिलासपुर। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एसीसीयू (ACCU) टीम को बड़ी सफलता मिली है। उड़ीसा से मध्यप्रदेश गांजा लेकर आ रहे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 284 किलोग्राम गांजा और एक कार जब्त की गई है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत बाजार में करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गांजा तस्करी की सूचना पहले से थी। इसके बाद एसीसीयू और तोरवा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के अलग-अलग हिस्सों में नाकेबंदी की। इसी दौरान जगमल चौक के पास एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन कार सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गजेन्द्र गोस्वामी और नयन कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने गांजा उड़ीसा से लाने और मध्यप्रदेश में सप्लाई करने की बात स्वीकार की। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों तस्कर मध्यप्रदेश के सिवनी और मंडला जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गांजा तस्करी से जुड़ी सप्लाई चेन की कड़ी तलाशने की कार्रवाई तेज कर दी है।