
बिलासपुर के प्रसिद्ध मलखंभ प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन…..करोना चौक में स्व. कमल किशोर अग्रवाल की स्मृति मलखंभ मटकी कार्यक्रम संपन्न…..तीन प्रतिभागियों ने मिलकर फोड़ी मटकी…..
बिलासपुर- चार दशक से अधिक स्वर्गीय कमल किशोर अग्रवाल की पुण्य स्मृति में मलखंभ मटकी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।यह आयोजन कारोना चौक में लगातार 41 वर्षों से परंपरा के रूप में मनाया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय दुबे, चेयरमैन सीएमडी कॉलेज उपस्थित रहे। वहीं सराफा संघ के अध्यक्ष कमल सोनी विशेष अतिथि एवं विजय गुप्ता रूप में शामिल हुए।अतिथियों के द्वारा ग्रीस से लगे खंभे के नीचे भगवान श्री कृष्ण की फोटो में विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई।जिसके बाद विधिवत रिबन काटकर इस कार्यक्रम की शुरुवात की गई।वही इस अवसर पर जमकर आतिश बाजी भी गई।इसके बाद मुख्य अतिथि संजय दुबे का समिति के द्वारा खंभे के सामने बने मंच में समिति के सदस्यों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि का उद्बोधन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय दुबे ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इस आयोजन को सराहा और भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।उसी कड़ी में यह आयोजन भी समाज को एकजुट और धर्म संस्कृति की परंपरा से अभिभूत है।जहां पर एक लंबे समय से इसका आयोजन किया जा रहा है।
वही उक्त अवसर पर उन्होंने अपने तरफ से इस ग्रीस से खंभे की मटकी को फोड़ता है तो उसे उनके महाविद्यालय में स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई निःशुल्क रहेगी।आयोजन के दौरान युवाओं ने पारंपरिक खेल मलखंभ मटकी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतिभागियों ने मटकी फोड़ने के लिए एकजुट होकर रोमांचक नजारा प्रस्तुत किया। उपस्थित दर्शक इस साहसिक खेल को देखकर उत्साह से झूम उठे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे।समाज में एकता, सहयोग और परंपराओं को जीवित रखने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही। आयोजकों ने बताया कि स्व. अग्रवाल की स्मृति में यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है, ताकि नई पीढ़ी भारतीय संस्कृति और लोक परंपराओं से जुड़ी रहे। मलखंभ मटकी का यह आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करता है, बल्कि समाज में भाईचारा और सामूहिकता का संदेश भी देता है।
बेलतरा विधायक भी हुए शामिल……
देर रात चलने वाले इस कार्यक्रम में अपने व्यस्तम समय से समय निकालकर बेलतरा विधानसभा के भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला कार्यक्रम में शामिल हुए।जहां उनका गर्मजोशी से समिति के सदस्यों के द्वारा मंच में स्वागत किया गया।इसके पश्चात उन्होंने सभी शहर वासियों को श्री कृष्णजन्माष्टमी की बधाई देते हुए भगवान श्री कृष्ण के द्वारा दी गई उपदेश के रूप में गीता का अनुशरण कर अपने जीवन को और कैसे बेहतर किया जा सकता है और उसके दिए गए उपदेश का पालन से पूरे मानव समाज का कैसे कल्याण हो इसे भी अपने जीवन में शामिल करने की बात कही।कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि यह आयोजन एक लंबे समय और कई दशक से चल रही है।ऐसे आयोजनों में समाज को एकजुटता को परिभाषित करते है।
बारह बजे के बाद फूटी मटकी….
हर वर्ष की भांति इस वर्ष में आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद ही मटकी फूटी।ग्रीस से लगे खंभे में भाग्य को आजमाने सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी भाग लिए।जो कार्यक्रम की शुरुवात से मशक्कत करते रहे।जैसे जैसे रात होती गई वैसे वैसे कार्यक्रम और रोमांचक होता गया।भगवान के जन्म के बाद आयोजन समिति के द्वारा ग्रीस से लगे खंभे में में दो प्रतिभागियों को चढ़ने का मौका दिए।
लगातार प्रयास के बाद भी उस मटकी के पास पहुंच पाने में प्रतिभागी सफल नहीं हो पाए।जिसके बाद समिति ने तीन प्रतिभागियों को अवसर दिया जहां पर इस शहर के तीन युवा एक के ऊपर चढ़कर मटकी को फोड़ कर ईनाम के हकदार बने।मटकी को जरहाभाठा के आर्यन यादव यश यादव और संगम दुबे इन तीनों ने अपना हुनर का परिचय दिया।
पुरस्कार वितरण…..
मटकी के फूटते ही तीनों प्रतिभागियों को समापन अवसर के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल टाह के हाथों समिति के की तरफ से रखे गए स्व.कमल किशोर अग्रवाल की स्मृति में एक शिल्ड और इक्कीस हजार नगद रकम के अलावा सदर बाजार के व्यापारियों के द्वारा दिए गए गिफ्ट समान को वितरित किया गया।करोना चौक सदर बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में आयोजक मंडल के अजित मिश्रा ,बसंत शर्मा , लक्की यादव, रोनित राय , प्रखर ठाकुर,दीपक राजपूत,गौरव सराफ,आदित्य सोनी,वासु सोनी,अंचल गुप्ता ,सुजल शर्मा,के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।