सरकंडा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर को एक ही दिन में सुलझाया”पुरानी रंजिश, प्रेम संबंध के साथ और भी कई तथ्य आएं सामने,मृतक की न हो पहचान इसलिए आरोपियों ने पेट्रोल डालकर लगा दिया था आग

बिलासपुर-बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने जिले में हुए ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है।सरकंडा थाने में मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि ग्राम परसाहि निवासी महेंदल पटेल के गुम होने की सूचना थाने में मिली थी।

जिसके बाद पुलिस लगातार महेंदल की तलाश कर रहे थे।इस दौरान लगरा के पास महेंदल की बाइक लावारिस हालत में पुलिस को मिली थी।पुलिस लगातार गुम इंसान की तलाश में लगी हुई थी इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि पाली के जंगलों में एक जली हुई लाश मिली है जिसकी निशानदेही पर उसकी पहचान महेंदल के रूप में की गई।पुलिस महेंदल के हत्या के आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रहे थी।

इस दौरान मृतक की मोबाइल की सीडीआर फाइल निकाली गई जिस पर पुलिस ने महेंदल के आखरी कॉल के आधार पर उसके दोस्त से पूछताछ शुरू की इस दौरान रामकुमार पटेल से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी चंदू पटेल और राहुल पटेल के साथ महेंदल की हत्या करने का खुलासा किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने महेंदल को फोन कर लगरा के पास बुलाया था और जैसे ही मृतक मौके पर ही उसकी मौत हो तो तीनों ने उस पर लोहे के रॉड और डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया।जिस पर महेंदल की मौके पर ही मौत हो गई।इसके बाद आरोपियों ने उसे कार में भरकर पाली के जंगल की ओर ले गए,और उसकी लाश को पेट्रोल डालकर आग लगा दिया।इससे पहले आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की बहुत कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने तीनों से अलग-अलग पूछताछ की तो तीनों के जवाब में अंतर आ गया आरोपियों से सच्चाई उगलवा ली।और हत्त्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और कार ,पेट्रोल की खाली बोतल कपड़े जप्त कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button