महिला की मौत पर परिजनों ने किया राजीव भवन का घेराव,मुख्यमंत्री के सामने किया जबरदस्त हंगामा
दीपावली से पहले आरंग में मर्डर का है मामला, जिसमे पीड़ित परिवार के लोग राजीव भवन पहुचे थे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलना चाहते थे।लेकिन पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री से मिलने से पहले ही रोक दिया जिसके बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही सीएम से मुलाकात की मांग पर अड़े रहे।
राजीव भवन से बाहर निकलने पर उनसे मिलने के लिए मृतिका के परिजनों ने जबरदस्त हंगामा किया लेकिन मुख्यमंत्री बघेल से नही मिल पाए जिसके बाद गृहमंत्री के सामने जोरदार प्रदर्शन हंगामा किये, जिस समय मृतिका के परिजन कांग्रेस मुख्यालय में हंगामा कर रहे थे उस दौरान मौके पर तीन तीन थानों के थानेदार और व्यवस्था में लगी पुलिस फोर्स मौजूद थी उसके बावजूद गृहमंत्री और श्रममंत्री के साथ ही तमाम कांग्रेसी नेताओं के सामने जबरदस्त हंगामा हुआ।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं से जोरदार बहस भी हुई।काफी देर तक चले हंगामे के बाद गृहमंत्री ने परिजनों को बुलाकर बात चीत की जिसमे परिजनों ने आरंग पुलिस द्वरा उनकी बेटी की हत्या पर कार्रवाई नही करने की शिकायत की,मामले को तत्काल रुप से संज्ञान में लेते हुए महिला आयोग अध्यक्ष किरणमई नायक ने परिजनों को मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए तत्काल फोन पर पूरे मामले को रायपुर एसपी को बताया और परिजनों को एसपी से मिलने कांग्रेस भवन से एसपी ऑफिस भेज दिया।