
बिलासपुर में पहली बार ब्राह्मण प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत……खेल के साथ सामाजिक समरसता का संदेश….
बिलासपुर –बिलासपुर में खेल भावना और सामाजिक एकता को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक आयोजन शुरू हुआ है। “समग्र ब्राह्मण समाज संग परशु सेना” के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार “ब्राह्मण प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट” का आगाज सरकंडा थाना के सामने स्थित खेल परिसर मैदान में हुआ। इस भव्य आयोजन का उद्देश्य सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में एकजुटता, भाईचारे और सहयोग की भावना को मजबूत करना है। टूर्नामेंट में ब्राह्मण समाज की विभिन्न शाखाओं से 16 टीमों ने भाग लिया है, जो आने वाले 12 दिनों तक मैदान पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

उद्घाटन मैच के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ
11 नवंबर को टूर्नामेंट की शुरुआत पारंपरिक ढंग से की गई, जहां उद्घाटन मैच ब्राह्मण प्रीमियर लीग की दो टीमों के बीच खेला गया। खिलाड़ियों में उत्साह और उमंग देखने लायक था। मैदान में हर चौके-छक्के पर दर्शकों का जोश बढ़ता गया, जिससे माहौल खेलमय हो उठा।

कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिष्ठित अतिथि
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कथावाचक युवराज पांडे, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और वरिष्ठ पत्रकार और संपादक प्रवीण शुक्ला,सुनील गुप्ता, विश्वेष ठाकरे,मनोज व्यास के अलावा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल को समाजिक एकता का माध्यम बताया।

आयोजकों ने दिया समाजिक एकता का संदेश
आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन समाज में नई ऊर्जा और सहयोग की भावना को जन्म देगा। उन्होंने कहा कि “ब्राह्मण प्रीमियर लीग” का उद्देश्य सिर्फ क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सकारात्मकता को बढ़ावा देना है। खेल के जरिए सभी वर्गों में परस्पर सहयोग और सम्मान की भावना जागृत हो सकेगी।

भोजन प्रसाद और सामाजिक मिलन का आयोजन भी
टूर्नामेंट के पश्चात सामाजिक मिलन एवं भोजन प्रसाद का भी आयोजन रखा गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने एक साथ भाग लिया। इस पहल ने आयोजन को सिर्फ खेल का मंच नहीं, बल्कि सामाजिक उत्सव का रूप दे दिया।
22 नवंबर तक चलेगा टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट 11 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगा। हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने इसे वार्षिक आयोजन के रूप में आगे बढ़ाने की घोषणा भी की है।




