सीमेंट प्लांट का जोरदार विरोध—39 गांवों की गूंज, पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झड़प, सड़क जाम…..

खैरागढ़– छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में श्री सीमेंट की प्रस्तावित परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। शनिवार को हजारों की संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के लंबे काफिले के साथ छुईखदान की ओर रवाना हुए और पूरे इलाके में उबाल सा मच गया। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने जवानों को पीछे खदेड़ दिया, जिससे माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।

ग्रामीणों का साफ आरोप है कि चूना पत्थर खदान शुरू होते ही जल स्रोत खत्म होंगे, कृषि और पशुपालन पर भारी संकट आएगा तथा पर्यावरण को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। इसी चिंता को लेकर 10 किलोमीटर के दायरे के 39 गांव पहले ही परियोजना के खिलाफ लिखित आपत्ति दे चुके हैं। संडी, पंडारिया, विचारपुर और भरदागोड़ पंचायतें ग्रामसभा में ही इस प्रोजेक्ट को नकार चुकी हैं।

प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर 11 दिसंबर को निर्धारित जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि जनसुनवाई प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं है और प्रभावित ग्रामीणों की बात दबाने की कोशिश की जा रही है।

ज्ञापन सौंपने के बाद नाराज किसानों ने राजनांदगांव-कवर्धा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद तनाव और अधिक बढ़ गया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक परियोजना को रोका नहीं जाता और जनसुनवाई रद्द नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, जिला प्रशासन सतर्क है और एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button