झाड-फुक के नाम पर नाबालिक बालिका से छेडछाड करने वाला बैगा गिरफ्तार
बिलासपुर जिले में झाड़ फूक के नाम पर भोले भले लोगो को अपने झांसे में लेकर उनका जीवन बर्बाद करने वाले आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थाना सिरगिट्टी से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ दिन पहले उसकी बड़ी बहन घर से बिना कहीं चली गई है जिस कारण उसके परिवार के सभी लोग परेशान है, जिसके वजह से पीड़िता की तबियत खराब हो गई थी तो प्रार्थीया का बड़ा भाई उसको ठीक कराने के लिए दिनांक 16नवम्बर को ग्राम धूमा से एक बैगा लेकर आया जहा उसकी मुलाकात आरोपी सुरेंद्र पटेल से हुई, उसी दिन रात्रि करीब 08:30 बजे आरोपी झाड़-फूंक के बहाने पीड़िता को कमरे में लेकर गया और पीड़िता के बड़े भाई और पिता को कमरे के बाहर रहने कहा कमरे का दरवाजा खुला था पर्दा लगा हुआ था वह बैगा प्रार्थीया को जमीन में बैठाया और खुद भी उसके सामने जमीन पर बैठा वह अपनी मुट्ठी में चावल के दाने रखा हुआ था जिसे प्रार्थीया एक-एक दाने फिर दो-दो दाने चावल के करके देता गया और उन दानों को पीड़िता लिगलते गई फिर वह पीड़िता को थोड़ा आगे आने बोला जब प्रार्थीया आगे आयी तो अपना कपड़ा उठाओ करके बोला प्रार्थीया अपना कपडा उठाई पीड़िता को गलत तरीके गलत नियत से उसके शरीर पर हाथ फेर कर छेडछाड करने लगा जब पीड़िता बोली कि ये क्या कर रहे हो करके तो आरोपी कहने लगा कि ऐसा करूंगा तो तुम्हारा जल्दी इलाज होगा तुम्हारा तबियत जल्दी ठीक होगी फिर पीड़िता वहां से भागने लगी तो आरोपी ने पीड़िता का हाथ को पकड़ लिया और किसी को बताई तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना सिरिगटटी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी बैगा की धरपकड की कार्यवाही शुरू की गई। उसी दौरान आरोपी बैगा गांव से भाग रहा था कि सिरगिटटी पुलिस द्वारालगातार दबिस देकर सिलपहरी के समीप आभा इण्डस्ट्रीज के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।पुछताछ करने पर आरोपी ने अपराध कबूल किया।आरोपी बैगा सुरेन्द्र पटेल पर धारा 354ख, 506, भादवि 7,10 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।