बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर एसईसीएल मुख्यालय का किया घेराव
छत्तीसगढ़ की न्यायालय बिलासपुर के एसईसीएल मुख्यालय का प्रदेशभर से आए आईटीआई के बेरोजगार छात्रों ने घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया,एनएसयूआई के तत्वधान में किए गए इस घेराव में नियमितीकरण को लेकर एसईसीएल पर हमला बोला बता दे कि वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 मैं करीब 500 से अधिक छात्रों को आईटीआई अपेन्ट्रिस मैं प्रशिक्षित किया गया था।लेकिन उसके बाद प्रशिक्षित लोगों को नियमितीकरण नहीं दिया गया था और इसी नियमितीकरण की मांग को लेकर आज प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं ने एसईसीएल मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया,विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने बताया कि इससे पहले भी देश के मिनी रत्न एसईसीएल द्वारा 1961 से लेकर 1994 तक कोयला खदान में काम से संबंधित कार्यों में लोगों को प्रशिक्षित करने के बाद उनका नियमितीकरण किया है लेकिन अब कोयला खदान में काम संबंधी प्रशिक्षण देने के बाद नियमितीकरण नहीं होने से बेरोजगारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कोयला संबंधित कामों का प्रशिक्षण लेने के बाद उनके पास कोई और काम इससे जुड़ा नहीं मिल पा रहा है।युवाओं ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान भी उनसे संबंधित कामों को नहीं कराया गया इसके बदले उन्हें दूसरे तरह के कार्यों में उलझा कर रखा गया,इसके अतिरिक्त अभी खदानों में काम करने वाले अपेन्ट्रिस के साथ शोषण को लेकर भी एसईसीएल के ऊपर निशाना साधा गया।