अज्ञात हमलावर ने 13 खरगोशों की हत्या,पुलिस की टीम जांच में जुटी
अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर निरिह खरगोशों की हत्या कर दिया। घर में पालकर रखे गये खरगोशों को बीती रात्रि के समय हमलावरों ने निर्दियता से मारडाला। घर के आंगन में चारो ओर खरगोशों के शव देखकर पूरा परिवार दहसत में हैं।
घटना कोतवाली थाना अंर्तगत डी.पी.कालेज के पिछे रहने वाले पाली परिवार की है। जहाँ पेशे से ड्राइवर मनीष पाली के घर मे बीते दिनों अज्ञात हमलावरों ने उनके घर मे पल रहे पालतू 13 नग खरगोशों को मार डाला। जिसकी शिकायत मनीष पाली ने कोतवाली थाना में की है। मामले में थाना कोतवाली पुलिस व वनविभाग की टीम जांच में जुटी।