सीआईएसएफ कर्मचारी बताकर सायबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल जप्त


बिलासपुर में सायबर अपराध से जुड़े मामलों में फिर सफलता प्राप्त हुई।OLX में वाहन बिक्री का विज्ञापन दिखाकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।घटना में प्रयुक्त 1 नग मोबाइल जप्त।थाना चकरभाठा से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक घटना 13.01.20 को प्रार्थी राजेश कुमार स्नेही ने OLX मे स्कार्पियोंवाहन ब्रिकी का विज्ञापन देखकर उसमे दिये गये मोबाईल नम्बर से सम्पर्ककर वाहन खरीदने का 190000 रू. का सौदा किया। आरोपी ने अपनेपेटीएम एकाउन्ट मे वाहन चकरभाठा भोजने का झांसा देकर करीब 16300रू. ऑनलाईन ट्रांसफर करवा लिया, किन्तु वाहन नही भेजा।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी सायबर सेल के मदद से OLX आईडी के मोबाईल नम्बर 8080554548 का डिटेल निकाला गया जो कि आरोपी सूरज रामटेके पिता साहेब राव रामटेके उम्र 28 वर्ष निवासी सिल्लोरी थाना।तत्काल टीम बनाकार को रवाना होकर आरोपी की पतासाजी कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने मोबाईल मे आईडी बनाक रस्कार्पियों बेचने का विज्ञापन देकर तथा स्वयं सीआईएसएफ कर्मचारी बताकर फर्जी आईडी के माध्यम से प्रार्थी के साथ धोखाधडी कर रकम प्राप्त करना स्वीकार किया जिसे दिनांक को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button