दो वर्ष में पूर्ण हुए 28 स्वास्थ्य केंद्र भवन, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अग्रसर जांजगीर-चांपा जिला
छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सुविधा युक्त भवन बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जांजगीर द्वारा विगत 2 वर्षों में 28 स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इनमें उप स्वास्थ्य केंद्र भवन 22, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन 3 और आयुर्वेदिक औषधालय भवन 3 का निर्माण शामिल है। जिसकी कुल लागत लगभग 9 करोड़ 30 लाख रुपए से अधिक है। कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेद औषधालय भवन निर्माण होने से आसपास के ग्रामीणों को सामान्य उपचार की सुविधा गांव में ही मिल रही है । शासकीय आयुर्वेद औषधालय भवन का निर्माण शक्ति के जर्वेस, जुड़वा बम्हनीडीह और लखाली में बनाया गया है। इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण परसदा खुर्द, देवारघटा, बिरगहनी, चाकुली कुलीपोटा, भठली, नागारीडीह, जेवरा, खैरा, सकर्रा, कुरदा, बिर्रा, चंदेली, बघौद, गोविंदपुर, पंतोरा, सुंदरेली, डोंगीपेंड्री, असौंदा, केरीबंधा, जुड़गा, घुइचुंवा, सरायपाली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन भैंसों, सपोस, पोरथा में बनाया गया है।
इन भवनों के बन जाने से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की आधार भूत सुविधाएं विकसित हुई है ।इन भवनों आम जनता को अपने इलाज़ के लिए स्थानीय स्तर पर सुविधा मुहैया कराने में सकारात्मक भूमिका होगी।