बिलासपुर पुलिस परिवार ने रखी अपनी बात.. राकेश यादव को पुलिस सलाहकार बनाने की मांग..
पुलिस परिवार के द्वारा लगातार पुलिस सलाहकार के लिए राकेश यादव का नाम आगे किया जा रहा है. इसी मांग को लेकर पुलिस परिवार की सदस्य पुष्पा सिंह ने मीडिया से चर्चा की और एक बार फिर अपनी मांग को दोहराया है.. पुष्पा सिंह ने स्पष्ट किया कि किस तरह से पुलिस हेड क्वार्टर पीएचक्यू से आदेश जारी किए जा चुके हैं.. इसके बावजूद शासन इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रहा है और अब तक इस संबंध में कोई आवश्यक निर्णय और निर्देश जारी नहीं किए जा सके हैं.. पुलिस परिवार मांग करता है की जल्द से जल्द इस संबंध में सरकार को फैसला लेना चाहिए..