पंचायत सचिव से मारपीट करने वाले 7 ग्रामीणो के खिलाफ मामला दर्ज
किरारी में कल हुए विवाद में आया नया मोड सचिव की रिपोर्ट पर अकलतरा पुलिस ने सात ग्रामीणो के खिलाफ किया मारपीट का मामला दर्ज।ग्रामीणो की शिकायत पर पुलिस ने नही की कारवाई।किरारी के महिला पंच सहित ग्रामीण पहुँचे अकलतरा थाना।थाना का घेराव कर दोषी सचिव के खिलाफ गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराने की मांग की।मांग पूरा नही होने पर थाना के सामने से नही हटने की दी चेतावनी।