सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत,एक गंभीर रुप से घायल
बिलासपुर की धार्मिक नगरी रतनपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है जिसको इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया । वही हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक सहित फरार हो गया । फिलहाल रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों युवको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।हादसा पोड़ी मोड पर हुआ जब बेलगहना की तरफ से आ रहे एक ही बाइक में सवार तीनों युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया । मृतक युवक बेलगहना के लहंगाभाटा के रहने वाले बताये ज रहे है पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस आरोपी ट्रक चालक की पातसाजी में जुट गई है ।