08405 / 08406 पूरी–अहमदाबाद-पूरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सारणी मे आंशिक परिवर्तन

रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा 08405/08406 पूरी–अहमदाबाद-पूरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया गया है ।
यह गाड़ी पूरी से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 08405 पूरी–अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 02 दिसम्बर, 2020 से संशोधित समय सारणी के अनुसार चल रही है । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी अहमदाबाद से प्रत्येक शुक्रवार को चलाने वाली 08406 अहमदाबाद-पूरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 दिसम्बर, 2020 से संशोधित समय सारणी के अनुसार चल रही है । इस पूजा स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 06 सामान्य, 03 एसी-III, 01 एसी-II, 09 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार कोच सहित कुल 22 एलएचबी कोच रहेगी । इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है :-

Related Articles

Back to top button