कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली नवविवाहिता की लाश, गले और हाथों पर मिले चोट के निशान हत्या और आत्महत्या के पेच में फंसी पुलिस
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सीपत ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोहरा के एक मकान में नवविवाहिता की फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश मिली। आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई आनन-फानन में ग्राम वासियों ने थाना सीपत की पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से जानकारी ली।बता दे कि कुछ दिन पहले ही मृतक रेशमा पटेल ने रोहित पटेल नामक युवक से शादी की थी और ग्राम पंचायत मोहरा में आकर रह रही थी। परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ जो सुबह रेशमा पटेल की लास्ट फांसी के फंदे पर लटकती मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या की जानकारी मिल पाने की बात कह रही है।रेशमा पटेल के घर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि,बीती रात रोहित और रेशमा के बीच विवाद भी हो रहा था।